*बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक*.

*कार्यों में नवाचार लाये अधिकारी: उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम समिति*

 

 

*अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट नियमित अपडेट करने, लाभार्थी सर्वेक्षण तेज करने के दिए निर्देश*

 

*चमोली, 10 दिसंबर 2025(सू.वि.)*

 

राज्य स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम एवं कार्यान्वयन समिति की समीक्षा बैठक उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा बीस सूत्री कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपाध्यक्ष गैरोला ने विभागवार उपलब्धियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य अनुसार कार्य करने तथा सभी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को प्राथमिकता देने के साथ-साथ कार्यों में नवाचार लाने के निर्देश दिए।

 

उन्होंने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है, इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध रूप से प्राप्त हो। बैठक में गरीबी उन्मूलन, कृषि एवं सिंचाई, महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, ग्रामीण विकास, रोजगार सृजन, जल जीवन मिशन, पीएम आवास योजना सहित अन्य बिंदुओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

 

उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने बैठक में विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने जल निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों को जनपद में पेयजल से जुड़ी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने तथा अधिक से अधिक लोगों को जिला अस्पताल व ब्लॉक स्तर पर प्रभावी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के परिवारों को स्व-रोजगार हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा इसका नियमित रूप से फॉलो-अप किया जाए। वन विभाग को उन्होंने वृक्षारोपण के तहत रोपित किए गए पौधों की नियमित मॉनिटरिंग करने तथा मानव-वन्यजीव संघर्ष को कम करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर निकायों को उन्होंने कचरा निस्तारण में नवाचार अपनाने, गीले व सूखे कचरे का पृथक्करण सुनिश्चित करने तथा इस संबंध में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि प्रत्येक विभाग लंबित मामलों के निस्तारण में तेजी लाए, योजनाओं की जमीनी प्रगति को सुनिश्चित करे।

 

उन्होंने कहा कि किसानों, महिलाओं, युवाओं एवं वंचित वर्गों के हित में संचालित कार्यक्रमों को अभियान मोड में प्रभावी ढंग से लागू किया जाए, ताकि जिले की समग्र विकास स्थिति और बेहतर हो सके।बैठक में उपस्थित अधिकारियों को प्रगति रिपोर्ट नियमित अपडेट करने, लाभार्थी सर्वेक्षण तेज करने तथा विभागों के बीच समन्वय मजबूत करने के भी निर्देश दिए।

 

इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 43 मदें संचालित हैं, जिनमें 40 रैंकिंग तथा 3 नॉन-रैंकिंग श्रेणी की हैं।उनके द्वारा सभी संबंधित विभागों की अप्रैल से अक्टूबर अवधि की प्रगति से माननीय उपाध्यक्ष महोदय को अवगत करवाया गया साथ ही,बीस सूत्रीय टास्क फ़ोर्स सत्यापन के अंतर्गत किए जाने वाले विभिन्न सत्यापन कार्यों की स्थिति भी उपाध्यक्ष महोदय के संज्ञान में लाई गई।

 

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी केके पंत, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरविन्द कुमार, शोध अधिकारी सुरेश कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अभिषेक गुप्ता सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

 

जिला सूचना अधिकारी

चमोली।