*संविधान दिवस पर जिला न्यायालय परिषद गोपेश्वर में गोष्ठी आयोजित*

संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिषद गोपेश्वर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश विंध्याचल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संविधान की मूल भावना, नागरिक अधिकारों, कर्तव्यों तथा न्याय तक सबकी समान पहुँच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा है, जो प्रत्येक नागरिक को बराबरी, न्याय एवं स्वतंत्रता का अधिकार प्रदान करता है।
गोष्ठी में न्यायिक मजिस्ट्रेट, गोपेश्वर एवं चमोली ने भी संविधानिक व्यवस्थाओं की महत्ता एवं न्यायपालिका की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। जिला बार संघ अध्यक्ष, विद्वान अधिवक्ता भरत सिंह रावत, भवान सिंह चौहान, मनोज भट्ट तथा समीर बहुगुणा ने संविधान दिवस को न्यायिक प्रणाली के सुदृढ़ीकरण का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए अपने सारगर्भित विचार रखे।
इस अवसर पर बार संघ के वरिष्ठ विद्वान अधिवक्ता हरीश पुजारी, किशन सिंह, संदीप रावत, शंकर सिंह मनराल, राजा चौधरी सहित अनेक अधिवक्ता एवं न्यायालय कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने संविधान के प्रति निष्ठा, विधिक जागरूकता और न्याय के प्रति प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
