अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल को सीबीएसीई बोर्ड में ही बनाये रखने पर अभिभावकों ने जतायी सहमति
बैठक में इस सत्र के लिए नयी अध्यापक-अभिभावक कार्यकारणी का गठन की किया। जिसमें सर्वसहमति से पूर्व वन क्षेत्राधिकारी गोविन्द राम सोनी को अध्यक्ष चुना गया।
अटल अत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल में प्रधानार्य एम आर घुनियाल की अध्यक्षता में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे में छात्रों और विद्यालय हित के मुद्दों पर चर्चा की गई। अभिभावकों से लिखित रूप में विद्यालय को वर्तमान सीबीएसीई बोर्ड में ही रहने अथवा उत्तराखण्ड बोर्ड में वापस लाये जाने सुझाव मांगा गया। जिसमें लगभग सभी अभिभावकों ने विद्यालय को सीबीइएसीई बोर्ड में ही रहने देने पर सहमति जतायी। बैठक में सर्वसहमति से नयी अभिभावक-अध्यापक कार्यकारणी व विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया गया। पीटीए में अध्यक्ष गोविन्द राम सोनी, उपाध्यक्ष पदेन प्रधानाचार्य एम आर घुनियाल, सचिव प्रमीला टोलिया व कोषाध्यक्ष हरेन्द्र सिंह बिष्ट को चुना गया व सम्रग शिक्षा अभियान के तहत विद्यालय प्र्रबंध समिति का गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष धनसिंह भण्डारी व सचिव पदेन प्रधानाचार्य एम आर घुनिलाय चुना गया। बैठक मेें प्रधानाचार्य एम आर घुनियाल ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट और समस्याओं को अभिभावकों के समक्ष रखा। इस अवसर पर प्रवक्ता गणित प्रताप सिंह रावत ने अभिभावकों को सीबीइएसीई और उत्तराखण्ड बोर्डो के पाठ्यक्रमों और फायदों के बारे में विस्तार बताया। नव नियुक्त अध्यक्ष सोनी ने संबोधित करते हुए विद्यालय और छा़त्रों हितों के लिए हर सम्भव प्रयास करने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता उमेश चन्द्र थपलियाल व उपेन्द्र मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पूर्व पीटीए अध्यक्ष सोबन सिंह खत्री, पूर्व अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, हरेन्द्र सिंह बिष्ट, समस्त अध्यापक अभिभावक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
-धनसिंह भण्डारी देवाल चमोली
देवाल