लोहांजंग में स्व. शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ

रिपोर्ट – भानु प्रकाश नेगी
लोकेशन – लोहांजंग देवाल
लोहांजंग देवाल में आयोजित पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू स्मृति सांस्कृतिक एवं औद्योगिक पर्यटन विकास मेले का शुभारंभ सोमवार को पूर्व विधायक डॉ. जीतराम टम्टा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में स्कूली बच्चों और स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
विभागों और समूहों ने लगाए स्टॉल
मेले में कृषि, उद्यान, सैनिक कल्याण, पशुपालन, ग्राम्य विकास विभाग सहित विभिन्न सरकारी संस्थानों ने स्टॉल लगाए।
साथ ही ग्रामीण महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों ने भी अपने उत्पादों व स्थानीय सामग्री के स्टॉल सजाए। ग्रामीणों ने इन स्टॉलों का जमकर अवलोकन किया और उपयोगी जानकारियां प्राप्त कीं।
स्थानीय लोगों को मंच देने का उद्देश्य
मेले के संस्थापक अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा ने कहा कि यह मेला स्व. विधायक शेर सिंह दानू और उनके पिता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी देव सिंह दानू की स्मृति को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यह मेला लगातार आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय लोगों को मंच प्रदान करना है।
मेले में विभागीय स्टॉलों के साथ-साथ बच्चों व महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम, विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और कई स्थानीय गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत
मेले के मुख्य अतिथि और पूर्व विधायक प्रोफेसर जीतराम टम्टा ने कहा कि यह मेला क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को सहेजने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि स्व. देव सिंह दानू और पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू यहां की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं, जिनके योगदान को यह मेला भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
वरिष्ठ पत्रकार को सम्मान
मेले के दौरान वरिष्ठ पत्रकार यशवंत सिंह बडियारी को “बेस्ट फैमिली अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया। आयोजकों ने कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यों में उनके योगदान को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
आजाद हिंद फौज से जुड़ा गौरवशाली इतिहास
गौरतलब है कि पूर्व विधायक स्व. शेर सिंह दानू के पिता, स्वतंत्रता सेनानी देव सिंह दानू आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पर्सनल गार्ड्स के कमांडर रहे हैं।
उन्हीं की स्मृति में लोहांजंग देवाल मेला कमेटी पिछले 10 वर्षों से इस मेले का आयोजन कर रही है।
—
