*राज्य स्थापना दिवस पर हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में निबंध, वाद-विवाद और कविता वाचन प्रतियोगिताएं आयोजित*

उत्तराखंड राज्य स्थापना की 25वीं रजत जयंती के उपलक्ष में हिमवंत कवि चन्द्र कुँवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी (चमोली) में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध लेखन, वाद-विवाद और स्व-रचित कविता वाचन प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रामानन्द उनियाल ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए उत्तराखंड राज्य गठन के इतिहास और इसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।
स्व-रचित कविता वाचन प्रतियोगिता में शुभम पंत (बीए तृतीय सेमेस्टर) ने “उत्तराखंड का सांस्कृतिक महत्व” और नेहा (बीए पंचम सेमेस्टर) ने “उत्तराखंड गौरव” विषय पर कविताएं प्रस्तुत कीं। इसके अलावा स्नेहा, आस्था और आदर्श कुमार ने भी अपनी कविताओं से समा बांधा।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रिया (एमए तृतीय सेमेस्टर), आदर्श (बीए पंचम सेमेस्टर), वर्षा (एमए तृतीय सेमेस्टर) और अनुशिखा बर्त्वाल (बीए प्रथम सेमेस्टर) ने अपने विचार रखे।
निबंध प्रतियोगिता में अंशिका, निकिता, रिया और शिवम पंत सहित कई छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रीटा शर्मा ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में सृजनशीलता और प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है। उन्होंने सभी को आगामी कार्यक्रमों में भी सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
