*राष्ट्रीय स्तर का एम एस एम ई फॉर भारत अवार्ड प्राप्त कर बढ़ाया उत्तराखंड राज्य का मान।*
नई दिल्ली / देहरादून, 09,अक्तूबर, 2025.
देहरादून स्थिति मनोवैज्ञानिक और समाजसेवी डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) की प्रशिक्षण एवम कौशल विकास संस्था ‘प्रोग्रेसिव यूनिवर्स ऑफ एन.एल.पी.’ को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एम एस एम ई के अंतर्गत क्रिएटिंग सोशल इम्पैक्ट श्रेणी में “एम एस एम ई फॉर भारत अवार्ड 2025” प्राप्त करके उत्तराखंड राज्य का मान बढ़ाया है। यह पुरस्कार डॉ. पवन शर्मा को नई दिल्ली में भारत मंडपम में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री अजय टाम्टा और भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद कैफ के द्वारा प्रदान किया गया। यह पुरस्कार डॉ. पवन शर्मा और राहुल भाटिया ने ग्रहण किया।
डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण, मानव संसाधन, कौशल विकास और मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी टीम के साथ प्रोग्रेसिव यूनिवर्स ऑफ एन एल पी और सामाजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य, महिला एवम बाल विकास के साथ अन्य कई सामाजिक मुद्दों पर जागरुकता, बचाव और समाधान के कार्यक्रम आयोजित करते रहते हैं, इनमें कई सेवायें पूर्णतया निशुल्क प्रदान की जाती है।