*गड्ढा मुक्त सड़क कार्यों का अपर जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

 

 

गोपेश्वर (चमोली)।

गोपेश्वर नगर में लीसा बैंड से नया बस अड्डा तक लोक निर्माण विभाग (PWD) के तहत चल रहे गड्ढा मुक्त सड़क कार्यों का अपर जिलाधिकारी (ADM) एवं उपजिलाधिकारी (SDM) चमोली ने औचक निरीक्षण किया।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विभागीय इंजीनियरों से मौके पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली और उन्हें सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि सड़कों की गुणवत्ता से कोई समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

उन्होंने निर्देशित किया कि गड्ढा मुक्त अभियान के तहत हो रहे सभी कार्य समयबद्ध और मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएँ, ताकि आमजन और यात्रियों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात सुविधा मिल सके। साथ ही, उन्होंने इंजीनियरों को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि बरसात के बाद भी सड़क की सतह लंबे समय तक सुरक्षित और टिकाऊ बनी रहे।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने गड्ढों की भराई, लेप और लेवलिंग की स्थिति को मौके पर जांचा और तकनीकी टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।