*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैण, में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर हुआ आयोजित*
जनपद में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत हर बहन हर बेटी और हर मां तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने एवं नारी को स्वस्थ बनाकर परिवार और समाज को सशक्त करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गैरसैण, में बहुविशेषज्ञ चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के द्वारा बुधबार को विकासखंड गैरसैण के महिलाओं एवं दिव्यांग जनों हेतु मल्टी स्पेशिलिटी निःशुल्क स्वास्थ शिविर का विधिवत रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी, राज्य मंत्रीश्री रामचंद्र गौड़, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती दुर्गा रावत,विधायक श्री अनिल नौटियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वैष्णव कृष्णा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह रावत ने विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
स्वास्थ्य शिविर में 1033 से अधिक लोगों को लाभान्वित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 73शल्यक रोग, 180 अस्थि रोग , 46 नाक कान गला , 137 नेत्र, 63दंत रोग, 210 फिजिशियन, महिला रोग एवं गैर संचारी रोगो का स्क्रीनिंग किया गया। 78एक्स-रे, 176 रक्त जांच, स्वास्थ्य शिविर मे25 लाभार्थीयों को विकलांग प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 102 लोगों का टीकाकरण किया गया। 20लोगों का आयुष्मान कार्ड एवं आभा कार्ड बनाया गया। शिविर में गैरसैण ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र के गांवों से पहुॅचे लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा पंजीकृत लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गई।शिविर में ,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ स्वाति, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ0 विकास, फिजिशियन डॉ सतेन्द्र कंडारी , ईएनटी सर्जन डॉ0 प्रियंका धीमान , सर्जन डॉ भानु,डेंटल सर्जन डॉ अनुराग सक्सैना, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रिया सैनी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ भारती, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अर्जुन सिंह रावत , डॉ मनदीप डॉ महिमा,डॉ वरुण,डॉ राजेश, ब्लाक कार्यक्रम अधिकारी हिम्मत सिंह, इवोल्यूशन ऑफिसर मानसिक रोग राजवीर कुंवर, जिला गुणवत्ता सलाहकार श्री खेम सिंह रावत, किशोर स्वास्थ्य परामर्शदाता श्रीमती रेखा , तंबाकू परामर्शदाता श्री प्रवीण बहुगुणा, एक्स-रे टेक्निशियन कैलाश रावत, राजेंद्र, प्रेम प्रकाश, कमलेश नौटियाल, एएनएम लक्ष्मी, शांति बेलवाल, पूजा देवी,सविता, सुलक्षणा, भारती, शिवानी, आरती नेगी, अंजू,,शिवानी, मेघा,साक्षी, मीनाक्षी, लक्ष्मी, रेनू, संजय कुमार,शकुंतला, चौधरी, आदि मौजूद रहे।