पंडित ललित मोहन शर्मा कैम्पस में शिक्षक प्रतिभागियों ने लिया लो-कॉस्ट टीचिंग ऐड का प्रशिक्षण

 

देहरादून:राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के उ त्प्रेरण व स्पेक्स देहरदून के सहयोग से ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फ़ॉर सोसाइटी (गति) के तत्वधान में पंडित ललित मोहन शर्मा कैम्पस में बी.एड. के विद्यार्थियों हेतु लो-कॉस्ट टीचिंग एड पर आधारित कार्यशालाओं का शुभारम्भ किया गया । उक्त कार्यशालाओं में वेस्ट मैटेरियल से कम लागत पर शिक्षण सम्बंधित गतिविधियां के लिए उपकरण तैयार कर शिक्षण को रोचक बनाने की गुर भारत सरकार के विघ्यन एवं प्रयोद्योगिकी विभाग द्वारा चयनित सन्दर्भदाताओं द्वारा बताए गए। लर्निंग टीचिंग मैटेरियल बनाने व उनका विषय वार गतिविधियों में उपयोगी प्रदर्शन के उद्देश्य से जागरुकता एवं प्रभावशीलता पर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में भारत सरकार के मास्टर रिसोर्स पर्सन सुनीता सैनी,डॉ बृज मोहन शर्मा, राजपाल पांचाल,हेमलता तिवारी,नीरज उनियाल, श्रुति व्यास ने प्रतिभागियों को कार्यशालाओं में बहुत सी गतिविधियों को लर्निंग सामग्री द्वारा सीखाने का प्रयास किया।

You may have missed