सम्भल, उ.प्र. में खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों को भेंट की हंसलोक संदेश।

 

परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से पिछले दिनों हमने सम्भल जिला, उ.प्र. में खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की।

हमने उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सम्भल जिला अध्यक्ष  दिनेश कुमार जाटव, कुश्ती संघ सम्भल के जिलाध्यक्ष एवं भाजपा के पूर्व विधायक  भारत सिंह यादव, उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के ज़िला सचिव एवं त्यागी स्पोर्ट्स स्कूल कल्यानपुर के संचालक श्री भोलेसिंह त्यागी के अलावा कई खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें संक्षिप्त में सत्संग सुनाया तथा श्री भोले जी महाराज और माता श्री मंगला जी द्वारा देश भर में किये जा रहे अध्यात्म ज्ञान प्रचार एवं सामाजिक कार्यों की जानकारी दी।

सम्भल में खेल जगत से जुड़े अधिकारियों को श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, दिल्ली से प्रकाशित हंसलोक संदेश पत्रिका प्रदान करते हुए श्री हंसलोक आश्रम के मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार भागेश कुमार त्यागी।🙏🙏

You may have missed